यूपी में योगी सरकार पेरेंट्स को देगी 1100 रुपए, छात्रों को मिलेगा फायदा...

Webdunia
शनिवार, 6 नवंबर 2021 (08:40 IST)
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म और बैग खरीदने के लिए आज पैसा देगी। सरकार छात्रों के परिजनों के खाते में 1100-1100 रुपए ट्रांसफर करेगी। सीएम योगी शनिवार शाम इस योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना से प्रदेश के करीब 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को लाभ होगा।
 
कक्षा 1-8 तक के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का पैसा उनके अभिभावकों के खाते में DBT के माध्यम से भेजा जाएगा। इसमें स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर खरीदने के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिजनों के खाते में 1100-1100 रुपए भेजे जाएंगे।
 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में करीब 1 करोड़ 80 लाख बच्चे पढ़ते हैं। इन बच्चों को हर साल 2 जोड़ी यूनिफॉर्म, 1 स्कूल बैग, 1 स्वेटर, 1 जोड़ी जूते और 2 जोड़े मोजे दिए जाते हैं।
 
योगी सरकार ने 2 यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपए, स्वेटर के लिए 200 रुपए और बैग व जूते मोजे के लिए प्रति छात्र करीब 250 से 300 रुपए का बजट रहता है। एक बच्चे पर करीब 1100 रुपए का बजट सरकार खर्च करती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख