उत्तराखंड में आप ने जारी की 18 प्रत्याशियों की सूची

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (14:51 IST)
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को 18 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने इस सूची में देहरादून कैंट, नैनीताल, केदारनाथ, किच्छा और धारचूला जैसी खास सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
 
पार्टी ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी ने आगामी उत्तराखंड चुनाव के लिए अपने 18 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। लड़ेंगे और जीतेंगे।
 
दूसरी लिस्ट के बाद अब तक आप उत्तराखंड चुनाव को लेकर कुल 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख