हल्द्वानी। हल्द्वानी में चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से साफ़ है कि उत्तराखंड में भाजपा मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी उत्तराखंड में साफ़ होता जा रहा है कि यहां भाजपा मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी की 4 को दून व 30 दिसंबर की हल्द्वानी रैली में यह अंतर साफ़ नजर आया कि हल्द्वानी रैली में प्रधानमंत्री ने एक मामले की तरफ इशारा कर हरीश रावत के बोलों को दोहराकर जनता को पुरानी बातें याद दिलाई।
हरीश रावत का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग उत्तराखण्ड को लूट लो मेरी सरकार बचा लो, कह रहे थे,वे लोग कुमाऊं छोड़कर चले गए। यहां से प्यार होता तो नहीं जाते।साफ़ है कि उन्होंने हरीश रावत पर निशाना साधने की कोशिश कर यह साफ़ कर दिया कि उनकी लड़ाई रावत से ही है। उत्तराखंड में साफ़ होता जा रहा है कि यहां भाजपा मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी।
हल्द्वानी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में मोदी ने लखवाड़ व्यासी, मानसरोवर मार्ग के अलावा पहाड़ में ढांचागत सुविधाओं में कमी का उल्लेख करते हुए कांग्रेस शासनकाल को जिम्मेदार बताया।दून की तरह स्थानीय कुमाऊं की बोली में भी कुछ पंक्तियां कह ताली बजवा ली।