जयंत चौधरी हैं चरण सिंह के सच्चे वारिस

ND
अमेरिका में जन्मे जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह के बेटे हैं। जन्म से मिली अमेरिकी नागरिकता को कुर्बान करके भारतीय नागरिक बनकर जयंत चौधरी ने यह साबित किया है कि वह अपने दादा और किसानों के मसीहा रहे चौधरी चरण सिंह के सच्चे वारिस हैं।

जयंत रालोद का युवा चेहरा हैं और अगर उन्होंने अपने दादा चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने का काम जारी रखा तो आने वाले दिनों में देश की किसान राजनीति का भी युवा चेहरा बन सकते हैं। स्वभाव से विनम्र और हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में माहिर जयंत लोकसभा से लेकर जनसभा तक अच्छे वक्ता हैं। टप्पल में मायावती सरकार के खिलाफ हुए किसान आंदोलन से जयंत की पहचान एक जुझारू सांसद के रूप में हुई।

कांग्रेस के साथ रालोद गठबंधन के शिल्पकारों में जयंत चौधरी का नाम भी लिया जाता है । बताया जाता है कि युवा सांसद के रूप में राहुल गांधी से उनकी मित्रता से इस गठबंधन के बीज पड़े लेकिन गठबंधन सिर्फ चुनावी न साबित हो इसके लिए जयंत को चुनावों के बाद इसे आगे चलाने की राजनीतिक परिपक्वता भी दिखानी होगी। पिता अजित सिंह केंद्र में मंत्री हैं इसलिए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का काम जयंत को ही देखना है। उनकी पहली अग्निपरीक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है जहां कांग्रेस-रालोद गठबंधन एक मजबूत ताकत बनकर उभरा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें