कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव के गृह जनपद इटावा में उन पर जमकर प्रहार किए और आरोप लगाया कि चुनावी मौसम में यादव बेमानी वादों की झड़ी लगा रहे हैं।
राहुल ने शहर के प्रदर्शनी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में सपा पर चुनावी मौसम में जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि इस पार्टी के नेता चुनावी बेला में वह सब कुछ कह रहे हैं, जो जनता सुनना चाहती है।
उन्होंने जनता से कांग्रेस को पांच साल का मौका देने की गुजारिश करते हुए कहा कि पांच वर्षों में उत्तरप्रदेश में विकास के नए युग का सूत्रपात होगा और 10 वर्षों में सूबे की तस्वीर ही बदल जाएगी।
सपा के ‘मुस्लिम प्रेम’ पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मुलायमसिंह कहते हैं कि कांग्रेस ने मुसलमानों को कम आरक्षण दिया। वे खुद तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने अपने स्तर से इस दिशा में कुछ नहीं किया।
मुस्लिम आरक्षण को लेकर यादव के वादे को झूठ बताते हुए राहुल ने कहा कि मुलायमसिंह कहते हैं कि वे 28 प्रतिशत आरक्षण देंगे। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि इतना आरक्षण नहीं दिया जा सकता, लेकिन मुलायम कह रहे हैं कि वे देंगे। वे झूठ बोलते हैं। वे सोचते हैं कि जनता कुछ नहीं समझती।
राहुल ने कहा कि मुलायमसिंह बिजली, पानी और आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। वह सोचते हैं कि जनता कुछ नहीं समझेगी। वे वादे तो करते हैं मगर जब जनता के हक के लिए लड़ने की बात आती है तो कुछ नहीं करते।
राहुल ने कहा कि मुलायम तीन बार मुख्यमंत्री बने। हमने पीडीएस का अनाज भेजा। उनके लोगों ने उसमें घोटाला किया। आपका भोजन चोरी किया। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जब बुनकर परेशानी में थे तब मुलायमसिंह कहां थे? क्या वे आपके लिए सड़कों पर लड़ रहे थे। मायावती अपने महल में थीं। अब वे दोनों ही कह रहे हैं कि बिजली और आरक्षण देंगे। दरअसल उनके वादे झूठे हैं और वे आपके सामने वह सब कुछ कह डालेंगे, जो आप सुनना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि विपक्षी दल बिजली देने के कोरे वादे करते हैं। सच्चाई यह है कि पिछले 22 साल से राज्य एक भी बिजली का कारखाना नहीं बना। उन्होंने कहा कि काम वादों से नहीं बल्कि नीयत से होता है। मेरी नीयत साफ है। मैं आपसे उत्तरप्रदेश को बदलने का सिर्फ एक वादा करने आया हूं। हम आपका हाथ पकड़ने और यूपी को बदलने आए हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि आप गरीब हैं, आपकी कोई सुनवाई नहीं है, लेकिन मैं आपकी सुनूंगा। जब तक आम लोग प्रगति में शामिल नहीं होंगे, तब तक मैं यहा खड़ा रहूंगा। आपके बीच आता रहूंगा। राहुल ने कहा कि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को 22 सीटें जितवाई थीं और इस बात का विश्वास है कि साल 2014 के चुनाव में अवाम इस पार्टी को 40 सीटें जिताएगी। (भाषा)