बर्थडे और एनिवर्सरी जितना ही वैलेंटाइन डे भी आज के वक्त में जरूरी है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाला यह सप्ताह बहुत खूबसूरत होता है। इस दौरान कपल एक-दूसरे को टेडी बियर, चॉकलेट और अलग-अलग गिफ्ट देते हैं। लेकिन अगर आप जानते हैं कि आपके पार्टनर पहले से ही फिटनेस फ्रिक है तो आप उन्हें इस वैलेंटाइन पर फिटनेस गैजेट दे सकते हैं। आइए जानते हैं इस बार अपने पार्टनर को क्या यूनिक और जरूरत से भी अधिक फिटनेस गिफ्ट दे सकते हैं -
- फिटनेस वॉच - फिटनेस फ्रीक है तो आप उन्हें फिटनेस वॉच दे सकते हैं। ताकि आपका पार्टनर आसानी से अपने वर्कआउट पर फोकस कर सकेगा। जिसमें जान सकेंगा कि किनती कैलोरी बर्न की है, कितने स्टेप्स चलें, हार्ट बीट रेट, पानी कितना पिया आदि। इसलिए अब अधिक मत सोचिए और अपने पार्टनर को यह गिफ्ट दे दीजिए।