फेंगशुई वाटरफॉल या फाउंटेन ( Feng Shui waterfall Fountain) :
1. फेंगशुई के अनुसार घर में वाटरफॉल या फाउंटेन रखने से लगातर पानी का प्रभाव बना रहता है जिससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
2. इस वाटरफॉल या फाउंटेन से मन और मस्तिष्क में शांति बनी रहती है।
3. इसे धन के आगम में किसी भी प्रकार की रुकाव नहीं होती है और धन समृद्धि बनी रहती है।
5. इससे घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ भी अच्छा बना रहता है।
फेंगशुई वाटरफॉल या फाउंटेन को उत्तर या ईशान दिशा में लगाना चाहिए। यदि वाटरफॉल या फाउंटेन नहीं रख सकते हो तो इसकी तस्वीर भी घर में दीवार पर लगा सकते हो।