1. अध्ययन कक्ष की दिशा : पूर्व, ईशा, उत्तर, वायव्य, पश्चिम और नैऋत्य में अध्ययन कक्ष बनाया जा सकता है। इसमें खासकर पूर्व, उत्तर और वायव्य उत्तम है। अध्ययन कक्ष का ईशान कोण खाली हो।
3. पीठ के पीछे : अपनी पीठ के पीछे द्वार अथवा खिड़की न हो।
4. तस्वीर लगाने की दिशा : तस्वीरें अध्ययन कक्ष भी उत्तर की दीवार पर लगी होना चाहिए।
7. अन्य चित्र : तोता, हंस, मोर, वीणा, कलम, पुस्तक, जंपिंग फिश, डॉल्फिन, मछलियों के जोड़े, हरियाली या चहकते हुए पक्षियों का चित्र लगाएं। ध्यान रखें, उपरोक्त बताए गए चित्रों में से किसी एक का ही चित्र लगाएं।
9. साफ सुधरा रखें कमरा : स्टडी रूम को साफ सुधरा और सुंदर बनाकर रखें। चारों कोने साफ हों, खासकर ईशान, उत्तर और वायव कोण को हमेशा खाली और साफ रखें।