OTT प्लेटफॉर्म: इस वीकेंड पर New Shows और Movies से करें मनोरंजन

Webdunia
शनिवार, 8 मई 2021 (13:50 IST)
कोरोना का असर हर व्यक्ति पर पड़ा ही है चाहे उसे इस खतरनाक वायरस ने चपेट में लिया हो या नहीं। चारों ओर बदहवासी और उदासी का माहौल है। इन सब बातों से मुंह नहीं फेरा जा सकता है, लेकिन थोड़ी देर के लिए इन बातों से दूर रह कर मनोरंजन किया जा सकता है ताकि फिर नए उत्साह के साथ इस महामारी के साथ लड़ा जा सके। इस वीकेंड पर विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर कई नए शो/फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें देख आप मनोरंजन कर सकते हैं:


 
एमएक्स प्लेयर पर रामयुग :
एमएक्स प्लेयर पर कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित ‘रामयुग’ के सारे एपिसोड्स की स्ट्रीमिंग 6 मई से शुरू हो चुकी है। इसमें भगवान राम की कहानी है। प्रस्तुतिकरण का अंदाज जुदा है। देखना है कि यह रामयुग क्या रामानंद सागर की ‘रामायण’ की बराबरी या आसपास पहुंच सकता है या नहीं।


 
डिज्नी हॉटस्टार पर नए शोज़ की भरमार
डिज्नी हॉटस्टार पर तो नए शोज़ की भरमार है। दस से भी ज्यादा शोज़ को 7 तारीख से स्ट्रीम किया गया है। आपको जो जॉनर पसंद है वो जॉनर के शो आप देख सकते हैं। क्राइम, रोमांस, ड्रामा की वैरायटी यहां हैं। मुकेश जासूस, सिक्स, तीन दो पांच, छत्तीस और मैना, मर्डर मेरी जान, भोपाल टू वेगास, शिट यार, हमारा बार हैप्पी ऑवर, क्राइम नेक्स्ट डोर, अनकही, बामिनी एंड बॉयज जैसे छोटी-छोटी अवधि के शोज़ की बहार है। साथ ही 9 मई से फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ भी दिखाई जाएगी जिसमें ज़रीन खान और अंशुमन झा मुख्य किरदारों में हैं और ‍निर्देशक हैं हरीश व्यास।


 
ऑल्ट बालाजी पर ‘हाय तौबा’ 
हाय तौबा नामक शो ऑल्ट बालाजी पर 6 मई से दिखाया जा रहा है। इस शो में दिखाई गई कहानियां समाज के दकियानूसी सोच को पेश करती है। सचिन खुराना, मेघा माथुर, गगन आनंद जैसे कलाकार हैं। 


 
नेटफ्लिक्स पर माइलस्टोन, लावा का धावा और ज्यूपिटर्स लेगेसी 
‘फ्लोर इज़ लावा’ को नेटफ्लिक्स पर ‘लावा का धावा’ नाम से दिखाया जा रहा है। जावेद जाफरी की आवाज है। थोड़ा एक्शन से भरपूर मनोरंजक शो देखना चाहते हैं तो यह शो पसंद आ सकता है। 7 मई से आइवन अय्यर की ‘माइलस्टोन’ फिल्म भी ‍दिखाई जा रही है जो एक ट्रक ड्राइवर की कहानी है। अंग्रेजी मूवी ‘ज्यूपिटर्स लेगेसी’ का भी स्ट्रीमिंग शुरू हो चुका है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख