क्या जयपुर में साधु के चिलम से 300 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, जानिए पूरा सच...

Webdunia
बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (12:42 IST)
कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में हाहाकर मचा हुआ है। देश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल जमकर वायरल हो रही है। दावा है कि जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक साधु के चिलम से 300 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

क्या है वायरल-

द वॉइस हिंदी वेबसाइट पर 28 अप्रैल को एक खबर पब्लिश की गई, जिसका शीर्षक था- ‘जयपुर में साधु की एक चिलम से 300 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा बवाल’। इस खबर के मुताबिक, राजस्थान की राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर कुछ लोगों के साथ चिलम पीने वाले साधु के कोरोना पॉजिटिव हो गए जिसके बाद उनके संपर्क में आए 300 लोगों को अपने-अपने घरों में क्वारंटीन कर दिया गया है।

न्यूज पोर्टल ‘न्यूज झारखंड’ ने भी एक खबर में यही दावा किया था।

क्या है सच-

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) राजस्थान ने इस वायरल खबर को अफवाह बताया है। PIB राजस्थान के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि जयपुर के जिला कलेक्टर के मुताबिक प्रकाशित खबर की कोई सत्यता नहीं है और इस प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख