Fact Check: क्या पूरे देश में फिर से लगने वाला है लॉकडाउन? जानिए सच्चाई

सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (12:32 IST)
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर खतरनाक रूप ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1,619 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार जल्द ही पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है।

क्या है दावा-

लोकमत वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मोदी सरकार पूरे देश में फिर से पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगाने वाली है।

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर का खंडन किया है। PIB ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल देश में लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट किया है, “एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए सरकार पूरे देश में लॉकडाउन लगा सकती है। यह दावा फर्जी है।”

A report by Lokmat claims that government is likely to announce a nationwide lockdown all across the country to curb the spread of #COVID19. #PIBFactCheck: This claim is #Fake. pic.twitter.com/d9s7sIUxGY

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 18, 2021

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है। लॉकडाउन के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि जल्दबाज़ी में लॉकडाउन लगाने जैसी स्थिति नहीं दिख रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी