Fact Check: क्या पूरे देश में फिर से लगने वाला है लॉकडाउन? जानिए सच्चाई

Webdunia
सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (12:32 IST)
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर खतरनाक रूप ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1,619 से अधिक लोगों की मौत हो गई। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार जल्द ही पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर सकती है।

क्या है दावा-

लोकमत वेबसाइट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मोदी सरकार पूरे देश में फिर से पिछले साल की तरह लॉकडाउन लगाने वाली है।

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर का खंडन किया है। PIB ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल देश में लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट किया है, “एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए सरकार पूरे देश में लॉकडाउन लगा सकती है। यह दावा फर्जी है।”

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख