चींटी ने इस तरह चुराया हीरा, VIRAL हुआ VIDEO

Webdunia
बुधवार, 29 अगस्त 2018 (12:59 IST)
सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। इस वीडियो में एक चींटी हीरा उठाकर ले जाती नजर आती है। इस वीडियो को rkbiker89 ने यूट्यूब पर शेयर किया था। इस वीडियो को अब तक 1,578,679 बार देखा जा चुका है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये जानकारी नहीं मिली है कि चींटी को अधिकारियों ने पकड़ा या नहीं, या क्या इसके मालिक को हीरा लौटाया गया?’

इस वीडियो को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। रोशेल नाम की यूजर ने लिखा, ‘हो सकता है एक दिन कोई कर्मचारी हीरा चोरी कर ले और इल्जाम चींटी पर लगा दे।’ रैचेल हेस नाम की यूजर लिखती हैं, ‘अब वह चींटियों पर विश्वास नहीं कर सकती।’ वहीं मनोज नारायण नाम के यूजर ने लिखा, ‘ये एक ट्रेनिंग हासिल की हुई चींटी है।’ जसवंत नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- ‘करोड़पति चींटी।’

एक अन्य यूजर ने इसे ‘धरती की सबसे अमीर चींटी’ बताया। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘यह एंट मैन के लिए काम कर रही है।’ एक यूजर ने बड़ा मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या आप ये कह रहे हैं कि चींटी भी इंसान की तरह बेवकूफ होती हैं जो सोचती हैं कि हीरा सबसे कीमती चीज है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘इस हीरे से चींटी अपने पार्टनर के लिए एंगेजमेंट रिंग बनाएगी।’

आपको बता दें कि चींटी अपने वजन से 50 से 100 गुनी भारी चीजें उठा सकती हैं। 2010 में साइंस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में एक चींटी की तस्वीर को प्रथम पुरस्कार मिला था, जिसमें उसने अपने भार से 100 गुना ज़्यादा वजन उठा रखा था। एशियन वीवर नाम की चींटी ने शीशे की समान सतह पर उल्टा लटककर जबड़े से ये वजन उठाया हुआ था।



वायरल वीडियो देखने के‍ लिए यहां क्लिक करें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख