कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए
रिजर्व बैंक ने सोशल कॉन्टैक्ट को कम करने के उद्देश्य से लोगों को पेमेंट के लिए नोट के बदले डिजिटल जरिया अपनाने की सलाह दी है। केंद्रीय बैंक ने कहा, पेमेंट के लिए लोग अपनी सहुलियत के अनुसार मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, कार्ड इत्यादि जैसे डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे निकालने या बिल का पेमेंट करने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। साथ ही, आरबीआई ने कहा कि अब डिजिटल पेमेंट के विकल्प जैसे NEFT, IMPS, UPI और BBPS फंड ट्रांसफर की सुविधा चौबीसों घंटे मिलेगी।