कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है। अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ट्रूडो सिख समुदाय के कुछ लोगों के साथ जमीन पर बैठे दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि कनाडा के प्रधानमंत्री भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं।
क्या है सच-वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स का 2015 का एक
आर्टिकल मिला, जिसमें यह फोटो लगी थी। आर्टिकल में फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दिया गया है। आर्टिकल के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इंडो कैनेडियन समुदाय के साथ दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए ओटावा में हिंदू मंदिर और एक गुरद्वारे में पहुंचे।
रॉयटर्स की वेबसाइट पर भी हमें ये
ओरिजनल फोटो मिली। ये फोटो, रॉयटर्स के फोटोग्राफर पैट्रिक डॉयल ने 11 नवंबर 2015 को क्लिक की थी, जब ट्रूडो गुरद्वारा साहिब ओटावा सिख सोसाइटी पहुंचे थे।