#WebViral चेतन भगत की नई किताब का किया ऐसा हाल

चेतन भगत को नई पीढ़ी के लेखक के तौर पर पहचान मिली हुई है। उनके नॉवेल 'टू स्टेट्स' पर फिल्म बनने के बाद से चेतन भगत को एक लेखक के रूप में ख्याति मिल चुकी है परंतु हर कोई उन्हें लेखक के तौर पर पचा नहीं पा रहा। सोशल मीडिया पर तो उड़ रहा है उनका जमकर मजाक। जानिए क्यों हो रही हैं चेतन भगत की नई किताब की तस्वीरें जमकर वायरल। 


 
 
चेतन भगत ने लोगों को उनकी नई किताब 'वन इंडियन गर्ल'  (एक भारतीय लड़की) का किसी अच्छी जगह से फोटो भेजने को कहा। तस्वीर ऐसी होनी चाहिए थी कि किताब कहीं बढ़िया सी जगह रखी हो। इसके लिए ट्वीट के जरिए, भगत ने कुछ अच्छे से आइडियाज़ भी शेयर किए ताकि कम से कम इन तस्वीरों को देखकर ही लोग समझ लें कि तस्वीरें कैसी होनी चाहिए। भगत की आशाओं और इच्छाओं पर पानी फेरते हुए, सोशल मीडिया पर किताब की ऐसी ऐसी तस्वीरे भेजी गईं कि चेतन भगत को निश्चिततौर पर जमकर झटका लगा होगा। 
 
इन तस्वीरों में चेतन भगत की किताबों का हाल देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी। एक तस्वीर में एक महिला किताब को फूंककर खाना पका रही है। बुक के लिए ट्वीट में लिखा है कि एक भारतीय लड़की अपना कर्तव्य निभा रही है। 


 
 
दूसरी तस्वीर में किताब को बाथरूम में टिश्यू पेपर की जगह दिखाया गया है। साथ ही लिखा गया है कि इससे बेहतर लोकेशन कोई दूसरी नहीं। ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने में हो रहा है किताब का इस्तेमाल अगली फोटो में और इसके लिए चेतन भगत को बधाई भी दी गई है। 


 
 
फोटो सौजन्य : ट्विटर 

वेबदुनिया पर पढ़ें