NEET-JEE परीक्षाओं को टालने की मांग के बीच सोशल मीडिया पर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 को लेकर एक नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, CLAT परीक्षा को एक बार फिर टाल दिया गया है।
क्या है सच-सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिफिकेशन फर्जी है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर स्पष्टीकरण भी जारी किया है। 25 अगस्त 2020 को जारी
नोटिफिकेशन में कंसोर्टियम ने कहा कि उन्होंने CLAT 2020 परीक्षा को स्थगित करने के बारे में फर्जी नोटिफिकेशन पर संज्ञान लिया है। कंसोर्टियम ने स्पष्ट किया है कि CLAT 2020 की परीक्षा पहले की तरह 7 सितंबर को ही आयोजित कराई जाएगी।