सफाई वाले पर हुई तोहफों की बारिश

एक सफाईकर्मी, कुछ दिन पहले जिसका इंटरनेट पर जमकर मज़ाक बना था क्योंकि उसकी गहनों की तरफ देखती तस्वीर वायरल हुई थी, को मिले हैं जमकर तोहफे। जिसकी वजह है एक इंटरनेट आंदोलन।  वह एक ज्वेलरी शॉप के बाहर खड़े होकर गहनों की तरफ देख रहे थे और इसी के चलते उनका पहले मज़ाक बना। 

 
बांग्लादेश के 65-वर्षीय नज़र अल-इस्लाम अब्दुल करीम की एक तस्वीर एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर 'यह आदमी सिर्फ कचरा देखने के काबिल है' कैप्शन के साथ पर डाल दी। इस तस्वीर को एक ट्विटर यूजर ने देखा और करीम की खोज शुरू कर दी। उस यूजर ने करीम की तस्वीर को पहचाने जाने के लिए ट्वीट भी की। बाकी लोगों ने भी इस तस्वीर को रिट्वीट किया जिससे करीम को जल्दी से जल्दी खोजा जा सके। 
 
कुछ लोगों ने करीम को खोज निकाला, जिसे इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नहीं थी। उसे ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि इंटरनेट पर उसे खोजा जा रहा है। सीएनएन को दिए इंटरव्यू में करीम ने कहा कि वह एक सोने की दुकान के पास सिर्फ अपना काम कर रहे थे। यह तस्वीर तभी ली गई होगी। वह ढेर सारे तोहफों के लिए बहुत शुक्रगुज़ार हैं। 

photo courtesy : social media 

वेबदुनिया पर पढ़ें