क्या मध्य प्रदेश कांग्रेस की महिला नेता सेक्स रैकेट में पकड़ी गई.. जानिए VIRAL तस्वीरों का सच..

सोमवार, 19 नवंबर 2018 (15:46 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर खूब चल रही है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की महिला नेता शबाना सारा अली को वेश्यावृत्ति का रैकेट चलाते पकड़ा गया है। इस खबर के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं। एक तस्वीर में कांग्रेस की एक महिला नेता दिख रही हैं, तो दूसरी में कुछ लड़कियां है जो कथित सेक्स रैकेट चलाते पकड़ी गई हैं।
रिद्धी पठानिया नाम के यूजर ने फेसबुक ग्रुप ‘We Support Narendra Modi’ पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता शबाना सारा अली अपने घर में चलाती थी बैशयावरती का धंधा। पुलिस की रेड में पकडी गेई खुद भी और अन्य। इस पोस्ट को अब तक 2600 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है और लगभग 2500 लोगों ने इस पर रिएक्ट भी किया है।

ऐसी ही खबर कई अन्य फेसबुक ग्रुप्स पर भी चल रही है।





ट्विटर पर भी इन्हीं दो तस्वीरों के साथ यही दावा किया जा रहा है।

@INCIndia मध्यप्रदेश की कांग्रेस नेता शबाना सारा अली पकड़ी गई।
कांग्रेस में वाकई फंड की भयानक कमी है...

वैसे पार्टी के साथ साथ नाम पर ध्यान देने की जरूरत है, pic.twitter.com/nk7sSSmUh7

— Hariom Gupta (@Hari57Gupta) November 16, 2018


ये लो अब मध्यप्रदेश की कांग्रेस नेता शबाना सारा अली वेश्यावृत्ति का धंधा चलाते हुए पकड़ी गई
कांग्रेस में वाकई फंड की भयानक कमी है
माल टन्च है दिग्गी राजा @RahulGandhi @INCIndia @digvijaya_28 @ShashiTharoor pic.twitter.com/6FlEkrq9Xz

— SHAILESH (@_sambapu_) November 15, 2018


मध्यप्रदेश की कांग्रेस नेता शबाना सारा अली वेश्यावृत्ति करती और अन्य लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा करते हुए पकड़ी गई...

नोटबन्दी के बाद वाकई मे कांग्रेस के पास फंड की भयानक कमी है.. कैसे कैसे काम करने पड़ रहे है बेचारो को।।
मोदी जी इस्तीफा दो।@DrGPradhan pic.twitter.com/CtuoZIz4Z5

— Harshal Jagtap (@HarshalIdea) November 15, 2018


क्या है सच्चाई?

वायरल पोस्ट्स में इस्तेमाल की गई महिला नेता की तस्वीर को हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो हमें http://www.gurpreetkaur.in/about.php लिंक मिली। इस लिंक पर क्लिक करने पर हमें ठीक वही तस्वीर दिखी, जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया पर हो रहा है।

आपको बता दें कि यह वेबसाइट मुंबई रीजनल महिला कांग्रेस कमिटी की वाइस प्रेजिडेंट गुरप्रीत कौर चड्ढा की है। अब यह बात तो स्पष्ट हो गई कि शेयर हो रही तस्वीर गुरप्रीत कौर चड्ढा की है, न कि किसी शबाना सारा अली की।

जब हमने दूसरी तस्वीर को भी रिवर्स सर्च किया तो हमें beijingimpact.com की एक लिंक मिली, जिसमें ठीक वही तस्वीर लगी थी जिसे वायरल पोस्ट में इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस पर कई अन्य तस्वीरें भी मिलीं। यह घटना 12 सितंबर 2012 की है, जब चीन के वेंझो शहर की पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर कॉल गर्ल्स को पकड़ा था।

 
आपको बता दें कि खुद गुरप्रीत ने भी इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की है। एक ट्वीट में गुरप्रीत ने लिखा है कि वायरल पोस्ट्स को लेकर उन्होंने मुंबई पुलिस कमिशनर से शिकायत कर दी है और बताया है कि गूगल पर मौजूद उनकी तस्वीरों का कुछ असामाजिक तत्वों ने गलत इस्तेमाल किया है।

I thank DCP #AkbarPathan fm #Cybercrime for promising his help to solve the matter. Have put my complaint to @CPMumbaiPolice @RahulGandhi ji @sushmitadevmp ji. Thank you all for your love & support. Thanks @AjantaYadav and @MumbaiPMC colleagues for accompanying me. #betibachao pic.twitter.com/GfuD1bW7zz

— Gurpreet Kaur Chadha (@GurpreetKChadha) November 16, 2018


हमने ‘शबाना सारा अली’ कीवर्ड से गूगल पर सर्च भी किया, लेकिन हमें ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली। अगर यह घटना हुई होती तो किसी न किसी मीडिया हाउस ने यह खबर जरूर पब्लिश की होती।

हमारी पड़ताल में मध्य प्रदेश कांग्रेस की महिला नेता शबाना सारा अली के वैश्यावृत्ति धंधे में पकड़े जाने का दावा फर्जी साबित हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी