Fact Check: क्या अहमदाबाद के ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का नाम बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट’ किया गया? जानिए पूरा सच

बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (13:13 IST)
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर अडानी एयरपोर्ट कर दिया गया है। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा और मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ये दावा किया गया है।

अमित चावड़ा ने एक हॉर्डिंग की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सरदार विरोधी, अदानी प्रेमी भाजपा। सरदार पटेल के नाम पर सिर्फ अपने राजकाज को चमकाने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार ने अपने उद्योगपति मित्र की खिदमत में गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम गायब कर के अदानी एयरपोर्ट कर दिया।’

सरदार विरोधी, अदानी प्रेमी भाजपा

सरदार पटेल के नाम पे सिर्फ अपने राजकाज को चमकाने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार ने अपने उद्योगपति मित्र की खिदमत में गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम गायब कर के अदानी एयरपोर्ट कर दिया। #बेशर्म_भाजपा pic.twitter.com/zhjz4EC9s8

— Amit Chavda (@AmitChavdaINC) December 12, 2020


इस हॉर्डिंग पर अंग्रेजी और गुजराती में लिखा है, ‘अहमदाबाद में आपका हार्दिक स्वागत है’। हॉर्डिंग के दाहिनी और बाईं तरफ अडानी एयरपोर्ट लिखा हुआ है।

अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम-
— सरदार वल्लभभाई पटेल से अडानी एयरपोर्ट हुआ..!

“जब तक मोदी सरकार आपकी किडनी नहीं बेच देती, मुँह पर मास्क लगाकर रखें” pic.twitter.com/hN1raeakT0

— MP Congress (@INCMP) December 13, 2020


फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने इंटरनेट पर इस खबर को सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके मुताबिक, अडानी ग्रुप ने 50 सालों के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट के संचालन का ठेका हासिल किया है।

आगे की पड़ताल में हमें PIB in Gujarat के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट भी मिला। जिसमें बताया गया है कि लोगों को भ्रमित करने के लिए ट्विटर पर केवल एक तरफ की तस्वीर साझा की गई है। जबकि हॉर्डिंग के दूसरी ओर सरदार वल्लभभाई पटेल लिखा हुआ है।

ઉપરના ફોટોમાં દર્શાવેલા બોર્ડના ફોટાને તમે અહીં વીડિયો સ્વરૂપે જોઈ શકો છો. pic.twitter.com/COm0PkPYF5

— PIB in Gujarat (@PIBAhmedabad) December 12, 2020


वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट का नाम बदलकर अडानी एयरपोर्ट नहीं किया गया है। दरअसल अडानी समूह को अहमदाबाद एयरपोर्ट के संचालन का ठेका दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी