Fact Check: क्या कोरोना वैक्सीन लगाए हाथ से उत्पन्न हो रही बिजली? जानिए

Webdunia
सोमवार, 31 मई 2021 (12:59 IST)
कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए फिलहाल वैक्सीनेशन सबसे अहम हथियार है। हालांकि, कुछ लोग अभी भी वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वैक्सीन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद, बाहों में जिस जगह टीका लगाया गया है, वहां से बिजली पैदा हो रही है। आइए जानते हैं, इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है... 

भारत सरकार की संस्था प्रेस इंफ़ोर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक विंग ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसी फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें और टीकाकरण जरूर करवाएं।

इसके साथ ही, PIB फैक्ट चेक ने बताया कि कोविड-19 के टीकों में धातु या माइक्रोचिप नहीं होती है और ना ही वैक्सीन लेने के बाद शरीर में कोई चुंबकीय प्रभाव या विद्युत धारा उत्पन्न होती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख