Fact Check: जानें, 10 रुपए में एलईडी बल्ब देने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पूरा सच...

बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (18:43 IST)
बीते दिनों खबर आई थी कि केंद्र सरकार ‘ग्रामीण उजाला’ नाम से गांव में एलईडी बल्ब वितरण की योजना तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत 10 रुपये में गांवों में एलईडी बल्ब बेचे जाएंगे। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो गया कि कुछ लोग सस्ते दामों में एलईडी बल्ब बेचने का झांसा देकर आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट ले रहे हैं और उसके जरिये लोगों के बैंक खाते खाली किए जा रहे हैं। मैसेज में लोगों को इस साइबर ठगी के प्रति अगाह किया जा रहा है।

क्या है वायरल-

फेसबुक और ट्विटर यूजर्स जो मैसेज शेयर कर रहे हैं, उसमें लिखा है- ‘समस्त भाइयों को सूचित किया जाता है कि कुछ व्यक्ति घर घर जाकर एलईडी बल्ब वितरण कर रहे हैं और 10 रुपए ले रहे हैं तथा साथ ही वह आधार कार्ड और फिंगर भी लगवा रहे है। ऐसी गलती न करें क्योंकि इससे आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है। इस जानकारी को जन-जन तक पहुंच जाए और आप सभी सुरक्षित रहेl धन्यवाद। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स द्वारा जनहित में जारी।’



*आवश्यक सूचना*

कुछ व्यक्ति घर घर जाकर एलईडी बल्ब वितरण कर रहे हैं और 10 ले रहे हैं तथा साथ ही वह आधार कार्ड और फिंगर भी लगवा रहे है। ऐसी गलती न करें क्योंकि इससे आपका बैंक बैलेंस खाली हो सकता है। इस जानकारी को जन-जन तक पहुंच जाए और आप सभी सुरक्षित रहे l

जनहित में जारी।

— लवकेश कुमार मित्र(प्रयागराज वाले) (@Lovkeshkumarm) September 1, 2020


क्या है सच-

हमने वायरल मैसेज में जिस ‘एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स’ का उल्लेख किया गया है, हमने उस एनजीओ से संपर्क किया। एनजीओ ने बताया कि उक्त वायरल मैसेज उन्होंने जारी नहीं किया है।

लेकिन सवाल अब भी है, कि क्या ऐसी घटना कहीं हुई है। इसकी पड़ताल के लिए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स के साथ सर्च किया, हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में सस्ते एलईडी बल्ब बेचने का झांसा देकर साइबर ठगी करने के कुछ मामले सामने जरूर आए थे। हालांकि, कोई ताजा मामला मीडिया में रिपोर्ट नहीं हुआ है।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने साल 2015 को प्रधानमंत्री उजाला योजना का एलान किया था, जिसके तहत सरकार कम कीमत पर एलईडी बल्ब उपलब्ध करवा रही थी। उसी दौरान ऐसी साइबर ठगी के मामले सामने आए थे।

कुछ फर्जी वेबसाइट्स भी सरकार की उजाला स्कीम के तहत एक रुपये में एलईडी बल्ब बेचने का दावा करने लगी थीं, जिसके बाद उजाला योजना का क्रियान्वयन करने वाली एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने ग्राहकों से अपील की थी कि वे उजाला के तहत मिलने वाले एलईडी बल्ब सिर्फ अधिकृत वितरण केंद्रों से ही खरीदें।

वेबदुनिया भी अपने पाठकों से इस तरह के किसी भी प्रकार के दावों से सावधान रहने की सलाह देती है। सिर्फ अधिकृत वितरण केंद्रों से ही ये एलईडी बल्ब खरीदें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी