Fact Check: क्या राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए PM मोदी ने CM योगी को भेजे 50 करोड़ रुपए? जानिए सच...
सोमवार, 10 अगस्त 2020 (13:05 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया। अब, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम राम मंदिर निर्माण को लेकर भेजा पत्र वायरल हो रहा है। पत्र में पीएम मोदी ने सीएम योगी को ‘हिंदू राष्ट्र’ में उनके योगदान के लिए बधाई दी है। साथ ही कहा कि वह राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए उन्हें 50 करोड़ रुपए भेजेंगे।
क्या है वायरल-
पत्र को शेयर कर फेसबुक यूजर Debilal Nepale ने लिखा है, ‘मोदी सरकार की चाल और चरिण ये है। इस पत्र को जितना हो सके फैलाये, भारत में ही नहीं भारत के बाहर विदेश में भी भेजें।’ वायरल पत्र यूपी के सीएम योगी के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी किया गया है। पत्र में लिखा है, ‘मैं आपको और आपकी टीम को हिंदू राष्ट्र में आपके बहुमूल्य योगदान के लिए बधाई देता हूं। राम मंदिर निर्माण में इस मील के पत्थर को पूरा करने के लिए आपकी ईमानदार और कड़ी मेहनत के लिए हिंदू हमेशा आपके और आपकी टीम के आभारी रहेंगे, जो हिंदू राष्ट्र के लिए एक नया इतिहास बनाएगा।
पीएम मोदी ने आगे सीएम योगी को उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मैं राम मंदिर के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये भेज रहा हूं।
क्या है सच-
PIB Fact Check ने ट्विटर पर इस वायरल पत्र का स्क्रीनशॉट शेयर कर इसे फेक करार दिया है।
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल पत्र फर्जी है। पीएम मोदी ने सीएम योगी को यह खत नहीं लिखा है और ना ही वे राम मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए देने वाले हैं।