क्या कोरोना से बचने के लिए WHO ने दी पत्ता गोभी न खाने की सलाह…जानिए सच...

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (12:42 IST)
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा काफी वायरल हो रहा है। दावा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पत्ता गोभी में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा समय तक ठहरने की बात कही है। इसलिए इस खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए पत्ता गोभी नहीं खाने की सलाह दी जा रही है।

क्या है वायरल-

पोस्ट में लिखा गया है- “WHO की रिपोर्ट के अनुसार पत्ता गोभी की परत में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा समय ठहर रहा है। जहां बाकी जगह यह वायरस 9-12 घंटे ठहर रहा है वहीं पत्ता गोभी में यह वायरस 30 घंटे से अधिक ठहर रहा है। सभी शहर के लोगों से निवेदन है की पत्ता गोभी से दूरी बनाए।”

WHO की रिपोर्ट के अनुसार पत्ता गोभी की परत में Corona Virus सबसे ज़्यादा समय ठहर रहा है।जहाँ बाक़ी जगह यह virus 9-12 घंटे ठहर रहा है वहीं पत्ता गोभी में यह virus 30 घंटे से अधिक ठहर रहा है ।सभी शहर के लोगों से निवेदन है की पत्ता गोभी से दूरी बनाए जनहित में जारी @narendramodi @WHO

— Alok Mishra (@Mr_alokmishra_1) March 24, 2020


क्या है सच-

हमें PIB फैक्ट चेक का एक ट्वीट मिला। इसमें PIB ने लिखा है- नहीं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा ऐसी कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। Coronavirus पर भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हों। खुद को और अपने परिजनों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए आपस में उचित दूरी बनाए रखें। हम सब साथ मिलकर COVID19 से लड़ सकते हैं।”

नहीं | विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा ऐसी कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की गई हैं | #Coronavirus पर भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हों |

खुद को और अपने परिजनों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए आपस में उचित दूरी बनाए रखें।

हम सब साथ मिलकर #COVID19 से लड़ सकते हैं | pic.twitter.com/4r1BGkXRyx

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 24, 2020


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल दावा गलत है। WHO ने पत्ता गोभी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है। अब तक ऐसा कोई अध्ययन नहीं है जो यह कहता हो की पत्ता गोबी के परत पर कोरोनावायरस ज्यादा देर तक रहता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी