सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसके एक लड़की अजनबी लडके से कुछ देर सामान्य बातचीत करती है। थोड़ी देर बात करने के बाद उसे टालने के चक्कर में रहती है परंतु जैसे ही उसे लड़के की अमीरी का पता चलता है तो उसके सुर बदल जाते हैं। देखिए वीडियो में अजनबी की अमीरी सुन क्या करने को तैयार हो गई है यह लड़की।