नए शहर में किसी को भी मदद की जरूरत पड़ सकती है। जो अधिकतर पता पूछने, रूकने के लिए किसी अच्छी जगह बताने और घूमने लायक जगहों की जानकारी मांगने तक ही सीमित होती है, परंतु क्या इस तरह की मदद मांगने की आप सोच सकते हैं जो यह आदमी चाह रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों की नजरों में जमकर छा गया है। इसमें आदमी बेशर्मी का परिचय देते हुए, अजनबी लोगों से इस तरह का काम करने का कह रहा है कि भले आदमी तो शर्म से पानी पानी हो जाएं। आप भी देखिए वीडियो और जानिए आखिर क्या चाहता है यह आदमी।