क्या पाकिस्तान के बलूचिस्तान की महिलाओं ने मोदी के लिए जीत की दुआ मांगी...जानिए सच...

सोमवार, 6 मई 2019 (13:03 IST)
सोशल मीडिया पर बुरका पहनी महिलाओं का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिलाएं भाजपा के झंडों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लगाती और लोकगीत गाती नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बलूचिस्तान प्रांत का है। वीडियो के साथ लिखा जा रहा है, ‘पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फहराया भाजपा का झण्डा। मोदी सरकार आयी तो बलूचिस्तान होगा आज़ाद।’

वायरल वीडियो देखें-



सच क्या है?

दरअसल, वायरल वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि भारत प्रशासित कश्मीर के अनंतनाग का है। यह वीडियो अनंतनाग से भाजपा प्रत्याशी सोफी यूसुफ के नामांकन के दौरान का है।

बीजेपी जम्मू-कश्मीर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को 31 मार्च 2019 को ट्वीट किया गया था। कैप्शन में लिखा है, ‘अनंतनाग में मोदी-मोदी! नारों के बीच भाजपा के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार सोफी यूसुफ ने लोकगीत गाती हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरा।’

#PhirEkBaarModiSarkar
Modi Modi in Anantnag,

Amid sloganeering BJP's Anantnag Parliamentary Constituency candidate Sh. Sofi Yousuf accompanied by thousand of supporters including women folk files nomination paper in Anantnag.@SharmaKhemchand pic.twitter.com/AK6XsvCNDa

— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) March 31, 2019


सोफी यूसुफ ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

Bar bar Modi sarkar
Har bar Modi Sarkar #PhirEkBaarModiSarkar #LokSabhaElections2019 @narendramodi @PMOIndia @AmitShah @Ramlal @rammadhavbjp @ImAvinashKhanna @RavinderBJPJK @AshokKoul59 @dograjournalist @iamrohit2104 @rpsinghkhalsa @BJP4JnK pic.twitter.com/XLyvptGjLA

— Chowkidar sofi yousuf (@sofi_yousuf) March 30, 2019


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि कश्मीर के अनंतनाग के वीडियो को बलूचिस्तान का बताकर शेयर किया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी