#WebViral हिंदु-मुस्लिम पुरूषों ने किडनी दान कर बचाई पत्नियों की जान

किडनी ट्रांसप्लांट होना और दो परिवारों द्वारा एक दूसरे को ऑर्गन दान करना कोई नई खबर नहीं। परंतु एक किडनी डोनेशन ऐसा हुआ है कि सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा। जानिए क्यों सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा है ये किडनी ट्रांसप्लांट इतना खास। 


 


जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में दो किडनियों की अदला बदली हुई। इसमें से एक
किडनी एक हिंदु पुरूष की थी तो दूसरी मुसलमान पुरूष की। यह अपने आप में एक नई स्थिति थी। साथ ही इन दोनों पुरूषों ने अपनी किडनियां अपनी पत्नियों को बचाने के लिए एक दूसरे के परिवारों के साथ साझा कीं। यह अपने आप में एक बहुत खास बात है। 
 
हसनपुर की रहने वालीं अनिता मेहरा को ग्लोमेरुलार बीमारी थी, वहीं तस्लीम जहां कि किडनी पेनकिलर के अत्यधिक उपयोग के कारण खराब हो चुकी थीं। इसे सौभाग्य ही कहेंगे कि ये दोनों परिवार एक ही अस्पताल में थे। इसके बाद हिंदु पति विनोद मेहरा और मुस्लिम पति अनवर अहमद ने अपनी किडनियां देने की मंजूरी दे दी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें