भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में अभी तक 2300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
क्या है वायरल तस्वीर में-
वायरल तस्वीर में डॉ. हर्षवर्धन अपनी पत्नी के साथ लूडो खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर डॉ. हर्षवर्धन की आलोचना करते हुए यूजर्स कह रहे हैं कि जहां एक तरफ देश की जनता कोरोना संकट से जूझ रही है, वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्री लूडो खेलने में व्यस्त हैं।
क्या है सच-
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘द ट्रिब्यून’ का 13 मार्च 2019 का एक आर्टिकल मिला, जिसमें यह तस्वीर लगी थी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा नेता मनोज तिवारी और हर्षवर्धन आराम करते हुए नजर आ रहे हैं।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल दावा फेक है। डॉ. हर्षवर्धन की तस्वीर पुरानी है और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है।