Fact Check: वाराणसी में पानी से भरी गली में बैठकर चाय पीते लोगों की तस्वीर हुई वायरल, जानिए इसकी सच्चाई

Webdunia
गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (12:54 IST)
देश के कई हिस्सों में मानसून की वजह से भारी बारिश हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक गली में घुटनों तक पानी भरा हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर में लोग पानी से भरी हुई सड़क पर कुर्सी पर बैठकर चाय पीते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है।

क्या है सच्चाई-

सोशल मीडिया पर सर्च करने पर हमें पता चला कि वायरल तस्वीर को पिछले साल जुलाई 2020 में दिल्ली का बताकर शेयर किया गया था।

वहीं, एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने ‘पंजाब केसरी’ अखबार की एक कटिंग शेयर की थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और अखबार की कटिंग में छपी तस्वीर दिखने में एक जैसी है। अखबार की कटिंग में लिखा गया है, ‘पंजाब के मनसा में एक झील रूपी गली में बैठकर चाय की चुस्कियां लेकर बारिश का आनंद उठाते लोग।’

वेबदुनिया की पड़ताल में वायरल हो रहा दावा गलत निकला। पानी से भरी हुई सड़क पर कुर्सी पर बैठकर चाय पीते हुए लोगों की तस्वीर वाराणसी की नहीं, बल्कि पंजाब की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख