Fact Check: पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार? जानिए क्या है सच

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (11:45 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन ये खबर महज एक अफवाह है। सिंगर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस खबर को खारिज किया है।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मैं आप सब को बताना चाहता हूं की मेरे खिलाफ झूठी खबरें फैलाने और झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा।’

वीडियो में दलेर कह रहे हैं, “हैलो मैं हू दलेर मेहंदी और ताजा खबर ये है कि दलेर मेहंदी गिरफ्तार हो गए हैं। ये गलत खबर फैलाई गई है। मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि देशद्रोहियों ने, चापलूसों ने और खलबली व गंद फैलाने वाले लोगों ने ये खबर फैलाई है, इनसे बचो। ऐसी खबरें फैलाने वाले लोगों से अपने आपको सचेत रखो।”

वीडियो में दलेर ने बताया, “मुझसे ज्यादा पंजाबियों की सेवा कोई नहीं कर सकता है। मेरा गाना ‘तुनुक तुनुक’ बहुत साफ सुधरा गाना है। ये गाना पूरी दुनिया में बजा है, पूरी दुनिया इस गाने पर नाचती हैं और साउथ कोरिया वाले भी इस पर नाचते हैं। मैं जन्मा और पढ़ा बिहार में, और दिल्ली में रहकर, अमेरिका में रहकर पूरी दुनिया में पंजाबी को मशहूर किया है। अपना खाया है और अपना कमाया है।”

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

मैं आप सब को बताना चाहता हूँ की मेरे ख़िलाफ़ झूठी ख़बरें फैलाने और झूठी अफ़वाहें फैलाने वालों के ख़िलाफ़ लीगल एक्शन लिया जाएगा I want to tell you that Legal action will be taken against people who are spreading false News and spreading false Rumors.

A post shared by Daler Mehndi (@thedalermehndiofficial) on



दलेर आगे कहते हैं, “ये जो बेवकूफ बनाने वाले लोग हैं इनसे बचो और जूते मारो इन्हें। मैंने पंजाबी बोली को पूरी दुनिया में मशहूर किया है, प्यारी दस्तार, प्यारी पग बांधकर, जूड़ा बांधकर, गन्ना चूस कर किया है। नशा की बातें करके नहीं किया। इसीलिए प्यार बनाए रखो, प्यार बनाए रखो, प्यार बनाए रखो। मेरे वकील को मैंने कहा है कि इस तरह के जितने भी झूठ फैलाने वाले लोग हैं, उन सबके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी