जानें क्या है रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ी मां का दूध पीते बच्चे की वायरल तस्वीर का सच

Webdunia
मंगलवार, 9 जून 2020 (12:59 IST)
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला जख्मी हालत में जमीन पर पड़ी है और उसका बच्चा स्तनपान करता दिख रहा है। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह महिला मध्य प्रदेश के दमोह में रेल की पटरियों पर मृत पड़ी हुई है और उसका बच्चा मां का दूध पीने की कोशिश कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को कोरोना लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

फेसबुक पेज Boycott Dalal Media ने इंडिया टुडे की एक खबर की लिंक शेयर करते हुए लिखा- ‘और भी कुछ देखना बाकी है क्या मोदी जी’। इस खबर का शीर्षक है- ‘एमपी के दमोह में रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ी मां का दूध पीने की कोशिश करता बच्चा’।

क्या है सच-

वायरल पोस्ट में शेयर की गई लिंक में ही घटना के बारे में पूरी जानकारी मौजूद है। यह खबर 25 मई, 2017 को पब्लिश किया गया था। खबर के मुताबिक, पुलिस को शक था कि वह या तो ट्रेन से गिर गई होगी या किसी ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हुई। यह स्पष्ट है कि तीन साल पुरानी तस्वीर को मौजूदा प्रवासी संकट से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि यह घटना तीन साल पुरानी है। इसका मौजूदा कोरोना संकट से कोई लेना-देना नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख