सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार ने कोरोना वायरस के कारण चालू वित्तीय वर्ष को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। दावा है कि अब चालू वित्त वर्ष 31 मार्च 2020 की जगह 30 जून 2020 को खत्म होगा। इस दावे के साथ एक गैजेट नोटिफिकेशन भी शेयर किया जा रहा है।
वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर स्पष्ट किया है कि वित्तीय वर्ष को आगे नहीं बढ़ाया गया है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि वायरल नोटिफिकेशन इंडियन स्टाम्प एक्ट में किए गए बदलाव का है। पहले यह बदलाव 1 अप्रैल 2020 से होने वाले थे लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे 1 जुलाई 2020 से लागू किया जाएगा।
दरअसल, देशभर में लॉकडाउन के कारण सभी आर्थिक गतिविधियां ठप्प पड़ गई हैं। यही कारण है कि कुछ इंडस्ट्रीज ने सरकार से मांग की थी कि नए वित्त वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल की जगह 1 जुलाई 2020 से की जाए।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि सरकार ने वित्तीय वर्ष को आगे नहीं बढ़ाया गया है। वायरल दावा झूठा है।