क्या कोरोना वायरस की चपेट में आए गृहमंत्री अमित शाह... जानिए सच...

सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (11:45 IST)
सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस दावे के साथ एक न्यूज चैनल पर दिखाई जा रही एक खबर की तस्वीर वायरल हो रही है।

क्या है वायरल-

वायरल तस्वीर में न्यूज चैनल ‘आजतक’ का लोगो लगा हुआ है और नीचे ब्रेकिंग न्यूज में लिखा है- ‘गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की चपेट में, पिछले हफ्ते इटली घूमने गए थे, वापस आने पर जांच नहीं करवाई जिससे संक्रमण और ज्यादा फैल गया।’

क्या है सच-

आजतक ने खुद इस खबर को फर्जी बताया है। चैनल का कहना है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप करके तैयार की गई है और चैनल ने यह खबर टेलिकास्ट नहीं की।

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी वायरस तस्वीर का खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर वायरल फोटो को फर्जी बताया है।

A morphed image being shared on social media cites a prominent Hindi news channel claiming Union Home Minister @amitshah has been infected with #COVID19

The image is #Fake and aims to spread confusion. Please do not share or forward it. pic.twitter.com/3evj8DFUiA

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 5, 2020


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि गृहमंत्री अमित शाह को कोरोना वायरस होने की खबर फर्जी है। वायरल तस्वीर फोटोशॉप द्वारा तैयार की गई है।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी