Fact Check: 1 मार्च रात 12.00 बजे से 15 दिन के लिए पूरे महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? जानिए पूरा सच

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (12:42 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि पूरे महाराष्ट्र में 1 मार्च रात 12:00 बजे से 15 दिन के लिए लॉकडाउन लगेगा। कई यूजर्स इस दावे के साथ टीवी-9 न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं। इस स्क्रीनशॉट में एक तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की फोटो लगी है और दूसरी तरफ लिखा है- ‘कोरोना Breaking 1 मार्च, 2021 से पूरे राज्य में 15 दिन के लिए कड़क लॉकडाउन रहेगा।’
 
देखें कुछ पोस्ट-





क्या है सच-

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पोस्ट से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। लेकिन, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिससे पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने की पुष्टि हो। हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 22 फरवरी से 7 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।

वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को चेतावनी दी है कि अगर लोगों ने मास्क नहीं पहना या कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो लॉकडाउन लगेगा।

पड़ताल के दौरान हमें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का 22 फरवरी का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने राज्य में फिर से लॉकडाउन लगने की अफवाहों का खंडन किया है। ट्वीट में लिखा है- ‘महाराष्ट्र में लॉकडाउन हो रहा है, यह जानकारी पूरी तरह से गलत है और जो भी यह अफवाह फैला रहा है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

The @MahaCyber1 Branch is keeping a close eye on those who are spreading false rumors that lockdown has been reimposed in Maharashtra. Stringent action has been directed against the people concerned for attempting to disseminate false information without any official information.

— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) February 22, 2021


इसके साथ ही अनिल देशमुख ने साफ किया कि इस मामले में महाराष्ट्र साईवर सेल सब पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी