क्या राशन कार्ड धारकों को वाकई 50 हजार रुपए का राहत पैकेज दे रही मोदी सरकार, जानिए सच...

सोमवार, 4 मई 2020 (11:35 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज काफी वायरल हो रहा है। दावा है कि केंद्र सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। बताया जा रहा है है कि केंद्र सरकार ‘राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार योजना’ के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को 50,000 रुपये का राहत पैकेज दे रही है। इसके लिए एक लिंक पर जाकर रेजिस्टर करने के ‍लिए कहा गया है।

क्या है सच-

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस खबर को अफवाह बताया है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया- ‘दावाः सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षित बेरोजगार योजना शुरू की है, जिसमें सभी राशनकार्ड धारकों को 50,000 रुपये का राहत पैकेज दिया जाएगा। पीआईबी फैक्ट चेकः भारतीय सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं लॉन्च की गई है। इस तरह की फेक साइट्स पर अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से बचें।’

Claim: Govt has started a scheme named Rashtriya Sikshit Berojgar Yojana to provide relief package of Rs 50000 to all ration card holders#PIBFactCheck: No such scheme has been launched by Govt of India. Beware of such fake and fraudulent sites collecting your personal info/fees pic.twitter.com/RTawkuzmDK

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 2, 2020

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी