Fact Check: क्या राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर राजेंद्र प्रसाद गार्डन किया गया? जानिए सच

बुधवार, 19 अगस्त 2020 (14:40 IST)
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के नाम पर रखा गया है। यूपी के अंबेडकर नगर से पूर्व सांसद हरिओम पांडेय और मिल्कीपुर से विधायक गोरखनाथ बाबा के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल्स से यह दावा किया है।

देखें वायरल ट्वीट-

हरिओम पांडेय और गोरखनाथ बाबा के इस दावे को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।

बड़ी खबर:
राष्ट्रपति भवन के अन्दर स्थित मुग़ल गार्डन का नाम अब राजेन्द्र प्रसाद (पूर्व राष्ट्रपति) गार्डन के नाम से जाना जाएगा।

— Hariom Pandey (@hariompandeyMP) August 17, 2020


भारत माता की जय
राष्ट्रपति भवन के अन्दर स्थित मुग़ल गार्डन का नाम अब राजेन्द्र प्रसाद (पूर्व राष्ट्रपति) गार्डन के नाम से जाना जाएगा।

— Gorakhnath BaBa (@MlaGorakhnath) August 17, 2020


बड़ी खबर:
राष्ट्रपति भवन के अन्दर स्थित मुग़ल गार्डन का नाम अब राजेन्द्र प्रसाद (पूर्व राष्ट्रपति) गार्डन के नाम से जाना जाएगा।
pic.twitter.com/gZgjeFVDlq

— अश्वनी रमारमण पाण्डेय (@ashvanipandey96) August 17, 2020


भारत में अंतिम मुगल का भी अंत हो गया।
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन अब पूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के नाम पर राजेंद्र प्रसाद गार्डन के नाम से जाना जाएगा। pic.twitter.com/b2K8oAMpPA

— kamlesh nirmit (@kamlesh05061572) August 18, 2020
 

क्या है सच-

वायरल दावे की पड़ताल शुरू करते हुए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें जनसत्ता की पर 3 दिसंबर साल 2019 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने मुगल गार्डन का नाम बदल कर राजेंद्र प्रसाद उद्यान करने की मांग की है। इससे पहले साल 2017 में भी हिंदू महासभा ने मुगल गार्डन का नाम बदलने की मांग की थी।

पड़ताल जारी रखते हुए हमने भारत के राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। वहां पर हमें ऐसी कोई प्रेस रिलीज नहीं मिली जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलने वाला वायरल दावा फेक है।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी