#WebViral पाक में घुसकर सैन्य कार्रवाई, सोशल मीडिया में खुशी की लहर

भारत ने आखिरकार उड़ी में हुए आतंकी हमले के बदले की कार्रवाई शुरू कर ही दी। कार्रवाई भी ऐसी कि सोच से परे और भारत की सैन्य ताकत और हिम्मत की झलक देती हुई रही। भारतीय सेना के बहादुर कमांडों ने पाक सीमा के अंदर जाकर आतंकियों को खत्म किया। 
 
भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, सोशल मीडिया पर आम और खास अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाए। सोशल मीडिया पर खुशी जमकर जाहिर हो रही है। सेलेब्रिटी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाकर भारतीय सेना और सरकार को इस कदम के लिए जमकर बधाई दे रहे हैं। 
 
इस कार्रवाई की खूबसूरती के कई पहलू हैं। पहला कि भारत ने उड़ी हमले के बहुत ही कम दिनों में पाकिस्तान में जमे आतंकियों पर हमला किया। दूसरा कि इस कार्रवाई में शामिल सभी भारतीय सैनिक पूरी तरह से सकुशल हैं। तीसरा की 18 भारतीय सैनिकों की मौत का बदला 38 आतंकियों को खत्म कर लिया गया है। ऐसे में भारतीय सोशल मीडिया पर लोगों की खुशी उफन पड़ी। #surgicalstrike और #IndianArmy जैसे हैशटेग के साथ, जानिए क्या बोले भारतीय सेलेब्रिटी इस कार्रवाई के बाद... 


 
 
जाने माने लेखक, चेतन भगत ने कार्रवाई के बाद कहा कि यह स्ट्राइक वैसी ही थी जैसी होनी चाहिए थी। यह किए जाने कि बहुत जरूरत थी और आखिरकार ये हो ही गया। 
 
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा, "सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा" 
 

क्रिकेट लीजेंड वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "भारतीय आर्मी को सेल्यूट, उन्होंने बहुत ही उम्दा खेल दिखाया है, जय हिंद" 
 

Salute to Indian Army.
The boys have played really well.
Jai Hind.#SurgicalStrike

— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 29, 2016
ओलंपिक में पदक जीतने वाले शूटर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारतीय आर्मी और पीएम मोदी को इस कार्रवाई के लिए ढेर सारी बधाईं दीं। 


 

भारतीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारतीय आर्मी को इस सफलता पर बधाईं दीं।


 
 
टीवी पर्सेनेलिटी राहुल कंवल ने कहा कि भारतीय सेना के पास इस कार्रवाई का वीडियो मौजूद है। राहुल ने यह, पाक द्वारा इस तरह की कार्रवाई को नकारने के उत्तर में कहा। 
 
जाने माने पत्रकार मानक गुप्ता ने भी भारतीय सेना के पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो होने की बात कही। 


 
 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी पीएम मोदी को इस सफलता पर बधाई दी। साथ ही भारतीय सेना की कुशलता को एक बार फिर सराहा। इस सफलता से भारतीय सेना की काबिलियत और हिम्मत का एक बार फिर पता चलता है। 

All photo courtesy : twitter 
 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें