कोरोनावायरस से चीन में अब तक 1491 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 63,837 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि चीन की सरकार ने वायरस से पीड़ित लोगों को मारना शुरू कर दिया। इस दावे के साथ एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में-
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘इस बीच 25,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, चीन में वायरस से पीड़ित सभी लोगों को मारना शुरू कर दिया गया है... यह बहुत दुखद है।’
इस वीडियो में दिख रहा है कि तीन पुलिसवाले हाथ में बंदूकें लेकर घूम रहे हैं। कुछ सेकंड्स के बाद कुछ लोग एक घर के बाहर जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं और मेडिकल स्टाफ उनके आसपास नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज सुनाई देती है। फिर उसके बाद पीले जैकट पहने एक शख्स जमीन पर पड़ा दिख रहा है। इस दौरान भी गोलियों की आवाज सुनाई देती है।
CGTN के मुताबिक, हथियारबंद पुलिस का वीडियो यिवु शहर का है। रिपोर्ट के अनुसार, यिवु पुलिस ने बताया कि ये पुलिसवाले एक पागल कुत्ते को मारने के लिए निकले थे।