Fact Check: सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों को आधी रात में खदेड़ने की तैयारी में मोदी सरकार? जानिए पूरा सच

Webdunia
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (15:30 IST)
किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बड़ी कर्रवाई करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि सरकार किसानों को वहां से हटाने के लिए अर्धसैनिक बलों का उपयोग करेगी और उसके बाद हरियाणा और पंजाब में कर्फ्यू लगा देगी।

क्या है वायरल वीडियो में-

तीन अखबारों के प्रधान संपादक होने का दावा करने वाले गुरुचरण सिंह बब्बर ने वीडियो में दावा किया कि उन्हें एक गुप्त सरकारी योजना के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार किसानों को सिंघु बॉर्डर से हटाने के लिए अर्धसैनिक बलों का उपयोग करते हुए आधी रात में ऑपरेशन शुरू करेगी। इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य बलों को भी शामिल करने की संभावना है। बब्बर ने यह भी दावा किया कि इस कार्रवाई के बाद होने वाली प्रतिक्रिया को रोकने के लिए सरकार हरियाणा और पंजाब में कर्फ्यू लगा देगी।



क्या है सच-

वायरल वीडियो में किया गया दावा फेक और निराधार है। भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे का खंडन किया है।

PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘एक वीडियो में दावा किया गया है कि सरकार एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सिंघु बॉर्डर पर अर्धसैनिक बल तैनात करेगी और बाद में पंजाब और हरियाणा में कर्फ्यू लगा देगी। PIBFactCheck: वीडियो में किए गए दावे फेक हैं।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख