सोशल मीडिया में एक अखबार की कटिंग जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दावा है कि कोरोना वायरस की वजह से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का धर्म से विश्वास उठ गया है। साथ ही, देश के सभी मंदिरों को हमेशा के लिए बंद करने की सलाह भी दी है।
क्या है वायरल-
इस खबर का शीर्षक है, “कोरोना ने तोड़ी मेरी धर्म में आस्था - मोहन भागवत”।
क्या है सच-
पड़ताल में हमें आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में नरेंद्र कुमार ने बताया कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया में मोहन भागवत के हवाले से फजी बयान शेयर हो रहा है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नाम से वायरल बयान फर्जी है। मोहन भागवत ने कोरोना के कारण धर्म पर से विश्वास उठने का कोई बयान नहीं दिया है।