सहवाग ने लिखा, "भारतीय छोटी-छोटी बात का जश्न मनाते हैं, परंतु इंग्लैंड, जिसने क्रिकेट की खोज की, आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया और फिर भी वर्ल्ड कप में खेलता है, यह कितने शर्म की बात है?"
वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा प्वाइंट उठाया है जो मॉर्गन के ट्वीट का तीखा जवाब और उनकी बोलती बंद करने के लिए काफी है। उनका यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। शायद सभी भारत प्रेमियों का यही जवाब है हालांकि मॉर्गन ने भी सहवाग को जवाब देने की कोशिश की और लिखा कि अगर केविन पीटरसन इंग्लैंड के लिए खेल रहे होते तो ब्रिटेन के पास भी वर्ल्डकप होता।