#webviral जिका से डरे नामी खिलाड़ी, रियो से दूर रहने का ऐलान

क्या रियो ओलंपिक में इन खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है? रियो ओलंपिक की शुरूआत से पहले ही कुछ नामी खिलाड़ियों को जिका वायरस का डर सताने लगा है। उन्होंने रियो में शामिल न होने का ऐलान सोशल मीडिया के माध्यम से कर दिया है।

 
 
सोशल मीडिया पर इस तरह के ऐलान के बाद खेल प्रेमियों में चर्चा शुरू हो चुकी है। इन खिलाड़ियों  का शामिल न होने का ऐलान वायरल हो रहा है और जिका के खिलाफ तैयारियों पर सवालिया निशान भी लगा रहा है। 
 
विबंलडन 2016 में रनर अप रह चुके मिलोस राओनिक पहले ऐसे खास टेनिस खिलाड़ी हैं जो रियो ओलंपिक से हट गए हैं। द बिग फिजियन के नाम से मशहूर विजय सिंह विश्व के पूर्व नंबर वन गोल्फर हैं और वे भी रियो में हिस्सा नहीं लेंगे। यूएसए के साइकलिस्ट टेजय वान गार्डेर्न, सिमोना हैलेप टेनिस खिलाड़ी, गोल्फर रोरी मैकेलरोय और गोल्फर जॉर्डन स्पीएथ रियो ओलंपिक से अपने नाम वापिस ले चुके हैं।
 
जहां कुछ नामी खिलाड़ी रियो ओलंपिक से दूरी बना चुके हैं वहीं कुछ पहले ही कह चुके हैं कि वे अपने होटल रूम से बाहर नहीं जाएंगे। ज़िका का डर इतना है कि खिलाड़ी बग-रिपेलेंट के साथ फोटो ट्वीट कर रहे है। कुछ खिलाड़ी अपने एसी रूम में मच्छरदानी के अंदर सो रहे हैं। इंटरनेशनल हेल्थ ऑफिशियल्स ने गर्भवती महिलाओं को ब्राजील न जाने की सलाह दी है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें