ममता की चोट पर बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट, हमले का जिक्र नहीं

शनिवार, 13 मार्च 2021 (07:25 IST)
कोलकाता। नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस रिपोर्ट में 4-5 लोगों के हमले का जिक्र नहीं किया गया है।

ALSO READ: हमले और चोटों से हर बार मजबूत हुईं ममता बनर्जी, क्या बंगाल चुनाव में भाजपा को दे पाएंगी मात?
राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया रिपोर्ट में घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि जहां पर घटना हुई वहां का कोई स्पष्ट फुटेज उपलब्ध नहीं है।
 
नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में बिरूलिया बाजार में बनर्जी चोटिल हो गई थीं। बनर्जी ने आरोप लगाया था कि 4-5 लोगों के धक्के में वह चोटिल हो गई थीं।

ALSO READ: घायल ममता बनर्जी के स्वास्थ्य में सुधार, व्हील चेयर से करेंगी चुनाव प्रचार
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में एक दुकान में सीसीटीवी लगा था लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। स्थानीय लोगों, प्रत्यक्षदर्शियों की मिली-जुली राय आई है। इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं है।
 
घटना के बाद चुनाव आयेाग ने राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के लिए नियुक्त दो पर्यवेक्षकों से एक रिपोर्ट मांगी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी