इसमें दिलीप घोष यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि लोग उनका चेहरा नहीं देखना चाहते इसलिए वे अपना टूटा पांव सबको दिखा रही हैं। यह किस तरह की साड़ी उन्होंने पहनी हैं। एक पांव खुला और एक ढंका। यदि आप पांव दिखाना चाहती हैं तो साड़ी क्यों, बरमूडा पहनो, साफ दिखाई देगा।
पूर्व में अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे घोष के इस कथित बयान में किसी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह टिप्पणी बनर्जी को लक्षित करते हुए की गई। चुनावी मौसम में सामने आए इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है। बहरहाल तृणमूल कांग्रेस ने इसे हाथोंहाथ लिया है और भाजपा पर जमकर निशान साधा है।
तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि 'बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष ने जनसभा में पूछा कि ममता दी साड़ी क्यों पहन रही हैं, उन्हें बरमूडा शॉर्ट्स पहनना चाहिए जिससे अपना पैर अच्छे से दिखा सकें। इन लोगों को को लगता है कि वे बंगाल जीतने जा रहे हैं।'