बंगाल में सुबह 9 बजे तक 17.19 प्रतिशत वोटिंग, पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (10:40 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 6ठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सुबह 9 बजे तक 17.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हो रहे मतदान के मद्देनजर लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग नई विधानसभा के गठन के लिए मतदान कर रहे हैं। आज गुरुवार को 6ठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें।

ALSO READ: पश्चिम बंगाल में छठे चरण में 43 सीटों पर मतदान
 
इस चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की 9-9 तथा पूर्ब बर्द्धमान की 8 सीटें शामिल हैं। 6ठे चरण में 43 सीटों के लिए जारी मतदान में सुबह 9 बजे तक 17.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी