ममता की मंदिर डिप्लोमैसी, नामांकन से पहले शिव की शरण में, रोज करती हैं चंडीपाठ

बुधवार, 10 मार्च 2021 (13:30 IST)
नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुछ ही देर में नंदीग्राम में अपना नामांकन दाखिल करेगी। नामांकन दाखिल करने से पहले ममता शिव मंदिर पहुंची और भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया।
 
ममता के नामांकन को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। नामांकन से पहले वे रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन भी करेगी।
 
मंगलवार को भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद यहां अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के साथ स्थानीय मज़ार में जि़यारत की और फिर नजदीक के मां चंडी मंदिर में प्रार्थना की। उन्होंने एक बयान में कहा था कि घर से निकलने से पहले वे रोज चंडीपाठ भी करती हैं।
 
उन्होंने कहा था कि मैं यहां सभी की सेवा के लिए हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वे किस वर्ग से ताल्लुक रखते हैं... 100 फीसदी लोग मेरे साथ हैं। शिवरात्रि पर मैं नंदीग्राम में मेरे घर के पास मंदिर में पूजा करुंगी। स्थानीय लोगों से बातचीत करूंगी और फिर अपना नामांकन दाखिल करूंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी