चाहे शादी की बात हो या आप चाहते हैं डैटिंग करना, ऑनलाइन ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं जो आपका दायरा बढ़ा देते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर आपको बेहतर मिलने के बढ़े हुए मौके हैं। तो जब है आपके हाथ में इतना कुछ तो क्यों ना सीख लिया जाए इन प्लेटफॉर्म पर बातचीत या यूं कहें फ्लर्टिंग का सही तरीका। इन तरीकों से आप निश्चिततौर पर किसी अच्छे का साथ पा लेंगे।