इन दिनों नॉन स्टिक बर्तनों का चलन काफी बढ़ गया है। अब तो कई लोग त्योहारों व शादियों में तोहफे के रूप में नॉन स्टिक बर्तनों के सुंदर सेट एक-दूसरे को देते हैं। इनमें खाना बनाना तो बहुत आसानी होता है लेकिन इन्हें आप स्टील के बर्तनों की तरह यहां-वहां नहीं रख सकते, इन्हें आप रफ-टफ इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यदि आप नॉन स्टिक बर्तनों की देखरेख में लापरवाही करते हैं तो वे बहुत जल्दी खराब हो जाएंगे।