दिवाली का त्योहार पूरे जोरों-शोरों के साथ मनाया जाता है। इस पावन पर्व में पूरा घर रोशनी और दीपक से जगमगा उठता है। वहीं घर को सजाने के लिए लोग कई दिनों पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं ताकि उनके घर की सजावट में कोई कमी न रह जाए। अब दीयों के साथ-साथ लोग अपने घरों को लाइटों की मदद से और ज्यादा खूबसूरती के साथ सजाना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे आप अपने घरों को सुंदर और रंग-बिरंगी लाइटों की मदद से सजा सकते हैं।